बूंदी। गोठड़ा कस्बे में स्थित महात्मा गांधी सीनियर सैकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल शिक्षा विभाग की अनदेखी का शिकार हो रहा है। 56 वर्ष पहले बना यह स्कूल अब बुरी तरह जर्जर हो चुका है। बारिश के मौसम में छतों से पानी टपक रहा है, दीवारों का प्लास्टर उखड़ चुका है और चारों ओर बहते गंदे पानी के कारण सीलन से दीवारें कमजोर हो गई हैं, जिनमें जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।
12 में से केवल 2 कमरे ही सुरक्षित
प्रधानाचार्य हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि विद्यालय में कुल 12 कमरे हैं, जिनमें से केवल दो ही उपयोग लायक हैं। शेष सभी कक्षाओं की स्थिति बेहद खराब है। विद्यालय में वर्तमान में 277 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।
अभिभावकों में आक्रोश, टीसी की मांग
शनिवार सुबह करीब 8 बजे 25 अभिभावक स्कूल पहुंचे और विद्यालय की दयनीय स्थिति को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) की मांग की, ताकि वे अपने बच्चों का प्रवेश किसी सुरक्षित विद्यालय में करा सकें।

अधिकारी मौके पर पहुंचे, ज्ञापन सौंपा गया
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्कूल स्टाफ ने शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराया। सूचना पर एबीईओ अनीता मीणा मौके पर पहुंचीं और विद्यालय भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान कई ग्रामीण भी स्कूल परिसर में एकत्र हो गए और उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल मरम्मत और नए भवन के निर्माण की मांग रखी।







