देवपुरा स्थित संभवनाथ दिगंबर जैन मंदिर के प्रवचन हॉल में भारतीय जैन संघटना (BJS) की ओर से फाउंडेशन प्रोग्राम प्रतिभा स्पॉटलाइट – ज्ञान गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मुनि वैराग्यसागर और सुप्रभसागर महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ।
समारोह में जिले के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, साथ ही CA, IIT, MBBS, प्रतियोगी परीक्षाओं, खेल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। सभी प्रतिभाओं को मुनि संघ के आशीर्वाद के साथ दुपट्टा पहनाकर, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियां और उपस्थिति:
BJS जिला महामंत्री नरोत्तम जैन ने जानकारी दी कि मंगलाचरण परिधि जैन, सिद्धि जैन और दर्शिका कोटिया ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन अतिथि सभापति सरोज अग्रवाल, समाजसेवी अजीत-अर्चना कोटिया, देवपुरा समाज अध्यक्ष विनोद कोटिया, चातुर्मास समिति अध्यक्ष पदम बरमुंडा, संयोजक कमल कोटिया, उपसंयोजक सुरेश कोटिया, गजेंद्र जैन, संरक्षक ओमप्रकाश बड़जात्या, BJS कोषाध्यक्ष पारस छाबड़ा, कार्यक्रम संयोजक दिनेश जैन बरमुंडा, महिला विंग अध्यक्ष सुमन कासलीवाल व महामंत्री बबीता गंगवाल ने किया।

प्रवचन और संदेश:
मुनि सुप्रभसागर महाराज ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवाओं में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। असफलता मिलने पर कभी हार न मानें, निरंतर परिश्रम करते रहें — सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल बड़ा पैकेज पाना नहीं होना चाहिए, बल्कि मेहनत और नैतिक मूल्यों को महत्व देना चाहिए। संस्कारयुक्त शिक्षा ही सच्ची शिक्षा है।

अन्य वक्ताओं में शामिल रहे:
ओमप्रकाश ठग (मंदिर समिति महामंत्री व BJS पदाधिकारी) ने कार्यक्रम का संचालन किया।
संजय जैन, रोबिन कासलीवाल, तरुण जैन, अनिता सबदरा (फाउंडेशन प्रोग्राम हेड) ने विचार व्यक्त किए।
अतिथियों का स्वागत करने वालों में सुनील बाकलीवाल, पदम कासलीवाल, सीमा ठग, माया टोंगिया, कनक पाटनी, मधु ठग, सीमा कोटिया, नरेश पाटोदी, विमल कटारिया, धर्मेंद्र-सुमन बाकलीवाल, उम्मेद जैन, प्रद्युम्न पाटनी, सुरेश जैन, दिनेश सेठिया आदि शामिल रहे।








