जनक्रांति संघर्ष सेवा समिति के नेतृत्व में वार्ड नंबर 42 में पानी की समस्या को लेकर 7 दिन पूर्व कोटा रोड जाम को लेकर किए गए पानी की टंकी के विरोध प्रदर्शन के चलते आज देवपुरा कैलाश मानसरोवर कॉलोनी के पास में पानी की नवनिर्मित टंकी का कार्य प्रारंभ करवाया गया जहां जनक्रांति संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट राम गुर्जर द्वारा भूमि पूजन करके कार्य प्रारंभ करवाया इस दौरान मौके पर पुलिस थाना सदर, जलदाय विभाग के एक्शन साहब, AEN नवीन यादव साहब, JEN सिद्धार्थ जिंदल साहब,व भूमि का सीमाज्ञान करने के लिए कानूनगो व पटवारी साहब के साथ पार्षद आकांक्षा किराड, शंकर लाल मीना, मनोज जी, सुनील मेघवाल, हंसराज सुमन, तेजमल सैनी, संजय जैन, प्रभु लाल जी मीणा, राजेंद्र जी राठौर, बनवारी किराड़ ,सुरेंद्र चंदेल, एवं द्वारिका नगरी, विष्णु विहार, देवनगर, कैलाश मानसरोवर के ज्यादातर महिला व पुरुष उपस्थित रहे







