देवपुरा, बूंदी। आज देवपुरा में नमन (तरु ) जैन के जन्मदिवस के अवसर पर उनके निवास पर एक विशेष केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जहां दोस्तों और परिवार के बीच जश्न का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला।

नमन के करीबी दोस्तों — अमन मोदी, दीपक जैन, रूपम जैन, पीयूष जैन, अमन जिंदल, अविनाश जांगिड़ और विशाल राठौड़ ने एक खूबसूरत मावा, चॉकलेट ट्रफल केक के साथ सरप्राइज़ एंट्री ली। तालियों और ‘Happy Birthday’ की गूंज के बीच नमन ने केक काटा और सभी ने मिलकर जश्न मनाया।
इस जन्मोत्कोसव को और खास बनाया नमन के मम्मी-पापा और बहन की उपस्थिति ने।
माता-पिता ने भावुक शब्दों में कहा, “नमन हमारे जीवन का सबसे प्यारा उपहार है। ईश्वर से हम उसकी लंबी उम्र और सफलता की कामना करते हैं।”
वहीं उनकी बहन ने एक बेहतरीन फोटो कोलाज गिफ्ट भेंट किया , जिसमें नमन की सबसे प्यारी यादों को एक फ्रेम में सजाया गया था।

कोलाज देखकर नमन की आंखें नम हो गईं और वो मुस्कुराते हुए बोले: “इससे खूबसूरत गिफ्ट मुझे कभी नहीं मिला। हर फोटो में मेरी जिंदगी बसी है।”
पूरे परिवार और दोस्तों ने मिलकर तस्वीरें खिंचवाईं, मज़ेदार किस्से सुनाए और इस रात को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।

नमन जैन ने अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए कहा: “इस प्यार, सम्मान और साथ के लिए आप सभी का दिल से आभार। आज का दिन मेरे लिए जिंदगी भर के लिए याद बन गया।”
बूंदी न्यूज़ की ओर से नमन जैन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं – आपकी जिंदगी हमेशा मुस्कराती रहे।






