सांवतगढ़। सरकारी स्कूलों की हालत बच्चों के भविष्य के साथ-साथ उनके जीवन के लिए भी खतरा बनती जा रही है। गांवों में कई विद्यालय ऐसे हैं जहां मरम्मत नहीं, बल्कि नए निर्माण की आवश्यकता है। हाल ही में झालावाड़ जिले में हुए हादसे के बाद ग्रामीण अब अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर मुखर हो गए हैं।
बैरवा का झोंपड़ा स्कूल बना पानी में डूबा टापू
सांवतगढ़ ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले बैरवा का झोंपड़ा प्राइमरी स्कूल में 20 जुलाई को हुई भारी बारिश के बाद चारों ओर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। स्कूल अब टापू बन चुका है। छोटे बच्चे उसी गंदे पानी को पार कर विद्यालय तक पहुंचने को मजबूर हैं। हालात यह हैं कि शौचालय और नलकूप भी जलमग्न हो चुके हैं।
अभिभावकों का फूटा गुस्सा
शनिवार को परेशान होकर अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने बच्चों को घर ले जाकर कहा, “पढ़ाई जरूरी है, लेकिन जान से बढ़कर नहीं।” स्थानीय लोग अब मांग कर रहे हैं कि स्थायी समाधान हो और बच्चों की जान जोखिम में न रहे।
प्रशासन का दावा: जल्द मिलेगा समाधान
प्रधानाचार्य बसंतीलाल मीणा ने बताया कि समस्या ग्राम पंचायत को बता दी गई है। वहीं सांवतगढ़ के प्रशासक रामसिंह मीणा ने बताया कि जल्द ही मिट्टी डलवाकर जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी। बीडीओ और सीबीईओ ने भी समाधान का आश्वासन दिया है।
DCI CAREER INSTITUTE. BUNDI

🏏 Live Cricket Score
🔴 LIVE – भारत बनाम इंग्लैंड (तीसरा वनडे)
स्थान: लंदन
स्कोर: भारत – 278/6 (45 ओवर)
टॉप स्कोरर: शुभमन गिल – 91 रन
टॉप गेंदबाज़: बुमराह – 3 विकेट
भारत vs ऑस्ट्रेलिया – 30 जुलाई | दोपहर 1:30 बजे







